तरकापुर के हरिजन बस्ती में रहने वाले 17 वर्षीय युवक अन्नू पुत्र श्याम हरिजन का शव उसी बस्ती के तालाब में मिला कल रात से लापता था अन्नू आज़ सुबह बस्ती के कुछ युवकों ने तालाब के पास चप्पल देख कर शक के आधार पर उसी बस्ती में रहने वाले एक तैराक की मदद से तालाब के अंदर जाकर ख़ोज किया जिसके द्वारा अन्नू का शव तालाब के अंदर से निकाला गया मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया अन्नू की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में मचा कोहराम।
पुलिस लाइन के पीछे तालाब में डूबे बालक को मृत अवस्था में ग्रामीणों ने निकाला बाहर , मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5