समाचारप्रतापगढ़ निवासी मड़िहान में पोस्टेड मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह की मौत

प्रतापगढ़ निवासी मड़िहान में पोस्टेड मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह की मौत

दिनांक-09.06.2023 को PNO- 880890281 मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह पुत्र शिवनरायण सिंह उम्र करीब-55 वर्ष निवासी ग्राम हामापुर थाना रानीगंज जनपद

प्रतापगढ़ जो अपने कमरे में अचानक गिर पड़े थे जिनको वहां से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया है । उक्त मुख्य आरक्षी वर्तमान समय में थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर मे नियुक्त थे तथा मुख्य आरक्षी ब्रेन

ट्यूमर बीमारी से ग्रसित थे । मृतक मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह वर्ष 1988 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे । परिजन मौके पर मौजूद हैं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं