समाचारप्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को प्राधिकरण दिवस का किया जायेगा आयोजन

प्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को प्राधिकरण दिवस का किया जायेगा आयोजन


मीरजापुर 26 अगस्त 2022 नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह ने जाकारी देते हुये बताया है कि जन सामान्य की कठिनाईयों एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शासनादेश सं0 2013/आठ 1-14-74 विविध/2014 आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-1, लखनऊ दिवनांक 18 जुलाई, 2014 के अनुपालन में प्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को प्राधिकरण दिवस का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण कार्यालय में किया जाएगा। उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा। अतः सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित अपनी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को प्राधिकरण दिवस पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं