समाचारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आज सारा देश ही नहीं समूचा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आज सारा देश ही नहीं समूचा विश्व जश्न मना रहा -बलराम जैसवाल

मिर्जापुर में भी भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाया और बधाई दी अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचंड जीत के बाद दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था| दिनांक 30 मई 2019 को मिर्ज़ापुर नगर के गोलघर स्थित मझवा विधायिका सुचिस्मिता मौर्या के आवास पर वृहद एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे |लगातार पार्टी के लिए निरंतर सार्थक प्रयास व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया जिसमें बलराम जैसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल निवासी बिहसड़ा को भी बेहतर कार्य, भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित भाव के साथ हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा और सहयोग करने के लिए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया |पप्पू जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज का दिन बेहद खुशी का दिन है पूरे विश्व की निगाहें भारत पर टिकी हैं विश्व गुरु बनने जा रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आज सारा देश ही नहीं समूचा विश्व जश्न मना रहा है| वैश्विक पटल पर भी भारत के नेतृत्व की सराहना और भारत के आर्थिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता और कटिबद्धता देख समूचा वैश्विक बाजार झूम उठा है| मझवा विधायक ने भी खुशी के पल को पार्टी जनों के साथ जमकर मनाया |बड़े-बड़े 2 फुल साइज एलसीडी टीवी के माध्यम से लोगों ने लाइव प्रसारण देख हर्ष और उल्लास के बीच एक दूसरे को बधाई दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं