प्रमुख समाज सेवी कृपा शंकर दुबे के निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर

48

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मिर्जापुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व महाशक्ति इंटर कॉलेज के प्रबंधक के पिता कृपा शंकर दुबे के निधन की खबर से समूचे कांग्रेसियों में शोक की लहर देखी गई ।इलाके के लोगों ने कृपा शंकर दुबे के निधन की खबर पर अपनी दुकानें भी बंद रखी। कृपा शंकर दुबे के बड़े पुत्र महेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को उनके पिताजी ने अंतिम सांस लिया। नागेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि उनके पिता शुगर के मरीज थे। तेरही का कार्यक्रम 28 जनवरी को आयोजित किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कृपा शंकर दुबे तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके पास जो भी जाता था, उनकी समस्याओं को वह भली-भांति सुनते थे और यथासंभव लोगों की मदद भी किया करते थे। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव ने भी दुख की इस घड़ी में परिजनों के सहनशक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया । संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, तो वही तमाम शुभचिंतक उनके त्रिमुहानी स्थित आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते नजर आए ।आरपीआई के नेता प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे ने भी कृपा शंकर दुबे के असमयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्याम धर दुबे ने कहा कि कृपा शंकर दुबे बहुत प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तित्व के धनी थे उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है।