समाचार484 शस्त्र लाइसेंसी थाना मडिहान क्षेत्र में हैं -MIRZAPUR

484 शस्त्र लाइसेंसी थाना मडिहान क्षेत्र में हैं -MIRZAPUR

जिलाधिकारी द्वारा किया गया थाना मडिहान
आगन्तुक के आने का कारण व उसका निस्तारण भी आगन्तुक रजिस्टर में दर्ज करें
मीरजापुर, 12 सितम्बर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल थाना मडिहान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुण्डा एक्ट रजिस्टर, जिला बदर, भूमि विवाद, त्योहार व आगन्तुक रजिस्टर सहित रजिस्टर नं0 8 व 9 आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आगन्तुक रजिस्टर में आज दिनांक 12 सितम्बर को का आना रजिस्टर में दर्ज किया गया है परन्तु आगन्तुक थानें में किसा कार्य से आये उसका विवरण न लिखे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगन्तुक के आने का कारण लिखा जाये य िदवह किसी कार्य व समस्या लेकर आया हो तो उसका क्या निराकरण किया गया दर्ज किया जाये। इसी प्रकार थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को गांववार दर्ज करने का निर्देश दिया । भूमि विवाद रजिस्टर में पाया गया कि ग्राम ककरद, गोपलपुर, शोभी, ददरी कलां, परसोधा, परसैनी, दाढी राम, कुरसिया, रैकरा व बेलाई में अधिक भूमि विवाद के माले हैं परन्तु इसे रजिस्टर में दर्ज न होने से जिलाधिकारी ने पूरे विवरण को दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां पर अधिक भूमि विवाद हो वहां पर थानाध्यक्ष सम्बंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर गांवों के भूमि विवाद का निस्तारण करायें ताकि कहीं भी कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। इस दौरान हत्या एवं बलवा की रोकथाम के रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया गया।थाना परिसर में आर0ओ0 प्लाट लगा है जो चालू हालत में पाया गया। बताया गया कि 13 टैम्पों, ट््रक व अन्य निष्प्रयोज्य गाडियां ए0आर0टी0ओ0 के द्वारा नियमानुसार नीलामी कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। आगन्तुकों के लिये थाना परिसर में मडिहान ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाया जा रहा है परन्तु अपूर्ण होने की स्थिति में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करायें। इस दौरान 12 लोगों का चालन गुण्डा एक्ट में किया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि गुण्डा एक्ट के नाम के आगे अपराध अंकित है अन्य विवरण भी दर्ज करें। 484 शस्त्र लाइसेंसी थाना क्षेत्र में हैं जिसमें 32 शस्त्र लोकसभा निर्वाचन के दौरान लोगों के द्वारा जमा किया गया था परन्तु अभी ले नहीं गये जिस पर जिलाधिकारी ने नोटिश भेजकर उन्हें ले जाने का निर्देश दिया। हिस्ट्ीशीटर रजिस्टर में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 34 लोगों पर दर्ज हैं सभी के नाम के सामने जिलाधिकारी द्वारा उनका फोटो भी लगाने का निर्देश दिया तथा कहा कि लोगों की गतिविधियों पर बराबर निगरानी रखे। जिला बदर में बताया गया कि शेष कुमार पुत्र अमर नाथ निवासी भीट थाना मडिहान तथा विजयपाल जिला बदर होने के बाद भी जिले में घूमते हुये पाये जाने पर उन्हें पकडकर जेल भेज दिया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पीछे के हिस्से में एक बडा तालाब है जो वर्तमान में सूख गया है जिसे जिलाधिकारी ने जिला उपायुक्त मरेगा से मनरेगा के तहत खोदवाने का निर्देश दिया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर भारत, क्षेत्राधिकारी रमाकान्त जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व थानाध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं