भैंसा चौकी के अंतर्गत भयानक सड़क हादसे में चार घायल, मिर्जापुर

45

*आज दिनांक 06.01.2021 को समय लगभग 11.15 बजे थाना कछवां के भैसा चौकी अंतर्गत ग्राम भैसा बाबा भूतनाथ मंदिर के पास मोनू गौड़ पुत्र कन्हैया गौड़ ग्राम सिखड थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग-45 वर्ष 2-सुनील गौड़ पुत्र कन्हैयालाल उम्र लगभग-06 वर्ष ग्राम तमाचाबाद थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी 3-राधा पुत्री कन्हैया पता उपरोक्त उम्र लगभग- 11 वर्ष 4-रिया पुत्री कन्हैया लाल उम्र लगभग-01 वर्ष पता उपरोक्त वाहन संख्या यूपी 63 ए0एल0 7456 होंडा मोटरसाइकिल कछवा रोड की तरफ जा रहे थे कि एक अज्ञात मैजिक वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे वे घायल हो गये सूचना पर चौकी प्रभारी भैसा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच कर सभी घायलो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*