आज सायं 5:30 बजे मंत्री कैलाश चौरसिया ने जिलाधिकारी सभागार कक्ष में नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति के सिलसिले में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे एटीएम की स्थिति कितने चालू है कितने बंद है कि जानकारी ली ।साथ ही साथ यह भी कहा कि सभी बैंक अधिकारी अपने बैंको व् एटीएम में कैश की उपलब्धता की जानकारी समाचार स्त्रोतों के माध्यम से एक दिन पूर्व अवश्य उपलब्ध कराएं जिससेे ग्राहकों को सुविधा हो सके व् अन्य तमाम बिंदुओं पर भी बैंक और ग्राहक के बीच की स्थिति पर भी चर्चा हुई ।
एटीएम की स्थिति कितने चालू है कितने बंद है कि जानकारी ली– मंत्री कैलाश चौरसिया MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5