मिट्टी के गड्ढे मे फसकर हुई मृत्यु-MIRZAPUR

56

पुलिस ने बताया दिनांक 15/16.01.2020 की रात्रि को थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गजरिया गढ़वा मे गुलाब प्रसाद पुत्र स्व0 मिठाई लाल निवासी ग्राम गजरिया गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग-70 वर्ष की गीली मिट्टी में कच्चा घर बनाने के दौरान मिट्टी के गड्ढे मे फसकर मृत्यु हो जाने की सूचना पर, उपजिलाधिकारी मड़िहान,थाना प्रभारी मड़िहान,चौकी प्रभारी पटेहरा द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की |