
मिर्जापुर
ग्राम-विजुरही,पोस्ट कुसुम्ही,थाना-चुनार,मीरजापुर के रहने वाले गनेश कुमार पाल का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)में सहायक वैज्ञानिक के पद पर होने की सूचना पर गनेश पाल के परिजनों के साथ-साथ इलाके के लोगों में भी हर्ष देखा गया।
बताते चलें कि चयन का परिणाम 28 फरवरी को जैसे ही प्रकाशित हुआ परिजनों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया ।
मूल रूप से विजुरही गाँव के रहने वाले स्व. रघुनाथ पाल व रामदेई देवी के 5 बेटों में सबसे छोटे बेटे गनेश कुमार पाल है।मात्र 2 वर्ष की उम्र में ही सिर से पिता का साया उठ जाने के कारण पालन-पोषण व पढ़ाई-लिखाई की पूरी जिम्मेदारी बड़े भाइयों पर आ गयी।बड़े भाइयों ने भी कड़ी मेहनत करके छोटे भाई को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
गनेश जी बचपन से ही मेधावी थे।
इनकी प्राथमिक शिक्षा गाँव के ही सरस्वती बाल विद्या मन्दिर,इण्टरमीडिएट जय ज्योति इण्टर कालेज सीमेंट फैक्ट्री चुनार, डिप्लोमा इंजीनियरिंग इन मैकेनिकल आई.ई.आर.टी. प्रयागराज तथा बी.टेक. की डिग्री आई.ई.टी.लखनऊ से प्राप्त की।
कठिन परिश्रम व लगन से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में सहायक वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुए।
वर्तमान समय में इण्डियन टेलीफोन इन्डस्ट्री लिमिटेड रायबरेली में प्रोडक्शन इन्जीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
गनेश ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाईयों को दिया है।