समाचारमिर्जापुर में उर्वरक खाद बीज की दुकानों को खोलने का समय हुआ...

मिर्जापुर में उर्वरक खाद बीज की दुकानों को खोलने का समय हुआ निर्धारित

Virendra Gupta Mirzapur 94 53 82 13 10,

जनपद मीरजापुर में उर्वरक / खाद बीज की दुकाने सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10.00 बजे से सायं 07.00 तक खोलने की अनुमति प्रदान की गयी थी । अपर मुख्य सचिव , उत्तर प्रदेश शासन , कृषि अनुभाग -2 लखनऊ के पत्र संख्या 27 / 2020 / 1722 / 12-2-2020 दिनांक 20 अगस्त , 2020 द्वारा लाक डाऊन अवधि ( शनिवार , रविवार ) को खाद , बीज एवं कीटनाशक की दुकाने खुली रखने के संबंध में दिशा – निर्देश निर्गत किया गया है । उक्त के अनुपालन में जनपद मीरजापुर में खाद , बीज एवं कीटनाशक की दुकाने निम्नवत् खुली रहने की अनुमति प्रदान की जाती है : क्रमांक व्यापार निर्धारित दिन दुकान खुलने का समय खाद , बीज एवं कीटनाशक सप्ताह भर प्रातः 10.00 बजे से सायं की दुकाने 07.00 तक । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम , बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें एवं कार्मिक की सुरक्षा के दृष्टिगत मारक / गमछा , फेस – मास्क , फेस – कवर , ग्लव्स , सेनेटाइजर एवं हैण्डवाश / साबुन का उपयोग अनिवार्य होगा । पेयजल , साफ – सफाई / स्वच्छता एवं शौचालय की भी समुचित ढंग से व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय । कार्मिक हेतु हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की समुचित व्यवस्था की जाय । कार्मिक द्वारा फेस – मास्क , फेस – कवर , ग्लव्स का प्रयोग किया जायेगा । 5 . कार्यस्थल पर ऐसे कार्मिक का नियोजन न किया जाय , जिनमें सामान्य रूप से भी बुखार , खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हों । किसी कार्मिक के कोरोना ( COVID – 19 ) के सामान्य लक्षण प्रकट होते ही तत्काल सूचना कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या- 05442-256357 पर सूचना अनिवार्य रूप से दिया जायेगा । 7 सभी दुकानदार अपने दुकाने के सामने 01-01 मीटर की दूरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए दुकान का संचालन किया जायेगा । कार्य क्षेत्र में कार्यरत समस्त कार्मिकों को आरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App ) अपने ( Android ) मोबाइल में डाउनलोड किया जाय । उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जाय । उपरोक्त शर्तो के उल्लंघन पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू तथा अग्रिम आदेश तक प्रभावी होगा । 2 3 4

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं