*नकल गिरोह का भण्डाफोड़ 12 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस व अन्य उपकरण बरामद —*
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा शासन से अनुमति के उपरान्त दिनांकः 21.08.2022 को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा-2019 का आयोजन किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में उक्त भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु जनपद में बनायें गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई थी ।
परीक्षा के दौरान राजस्थान इण्टर कॉलेज में परीक्षा दे रहे अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस एवं ब्लूटूथ से परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पकड़ा गया । जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्य राजस्थान इण्टर कॉलेज मीरजापुर- अजय त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-146/2022 धारा 419,420 भादवि, 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा परीक्षा में सेंधमारी की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की टीमों को गठित कर इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले 11 अन्य अभियुक्तों को थाना को0कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ —
पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने यह बताया इनका एक संगठित गिरोह है जो उत्तर प्रदेश के कई जिलो में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ब्लूटूथ इत्यादि के माध्यम से नकल कराने का ठेका लेते है इसके लिए प्रति अभ्यर्थी से परीक्षा में नकल कराने के लिए 3-5 लाख रूपये वसूल करते है तथा प्रत्येक अभ्यर्थी को एक डिवाइस देते है जो क्रेडिट/डेबिट कार्ड जैसा दिखता है एवं उसमें सिम कार्ड लगाने की व्यवस्था रहती है । परीक्षा से एक दिन पूर्व अभ्यर्थी को किसी स्थान/होटल पर बुलाकर कहां एवं कैसे यह डिवाइस मिलेगी उसके बारें में बताया जाता है परीक्षा केन्द्रों पर हमारे गैंग में परीक्षा केन्द्रों पर गार्डिंग करने वाले एवं परीक्षा का संचालन कराने वाले संस्था के कर्मचारीगण भी शामिल रहते है । परीक्षा में लगे कर्मचारीगण द्वारा अभ्यर्थियों को यह डिवाइस तथा एक चिप परीक्षा केन्द्र के अन्दर बाथरूम में बुलाकर उपलब्ध कराते है । अभ्यर्थी सिम कार्ड व चिप को बतायें गए तरीके से लगाता है तथा ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर बैठे साल्वर गैंग के सदस्यों से प्रश्नों का उत्तर पूछकर ओएमआर शीट पर अंकित करता है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1- अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब-24 वर्ष ।
2- सुनील यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
3- मो0अकरम पुत्र गफ्फार आलम निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, उम्र करीब-24 वर्ष ।
4- अवनीश यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
5- मनोज यादव पुत्र श्यामजी यादव निवासी गड़खड़ा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, उम्र करीब-23 वर्ष ।
6- विकास कहार पुत्र शिवपूजन कहार निवासी लखमीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
7- हीरा यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी बसन्तपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, उम्र करीब-27 वर्ष ।
8- मनीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब-25 वर्ष ।
9- करन कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी शिवद्वार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-19 वर्ष ।
10- दिलीप यादव पुत्र सेचन प्रसाद यादव निवासी दाउदपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब-29 वर्ष ।
11- जितेन्द्र पाल पुत्र बच्चेलाल पाल निवासी नई बस्ती थाना पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब-25 वर्ष ।
12- परमहंस पाल पुत्र रामदुलार पाल निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, उम्र करीब-31 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
• 05 अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस
• 03 अदद ब्लूटूथ
• 14 अदद मोबाइल
• ₹ 36750/- नगद
• 04 अदद मोटरसाइकिल
• 02 अदद मोबाइल चार्जर व 05 अदद यूएसबी केबल
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1-प्रभारी निरीक्षक को0कटरा-नवीन कुमार तिवारी मय टीम ।
2-प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम-सत्येन्द्र कुमार यादव मय टीम ।
3-प्रभारी स्वाट टीम- राजेश जी चौबे मय टीम ।
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*