आज दिनांक 11/08/22 को ऊमर – ओमर वैश्य परिषद की तरफ से अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गण , मीरजापुर नगर के पुलिस अधिक्षक से मिलकर नोएडा ओमेक्स प्रकरण में गिरफ्तार श्रीकान्त त्यागी के विरुद्ध बनिया समाज को भद्दी गाली देने के विरोध में FIR दर्ज कराने के संबन्ध में आवेदन दिया । विदित हो कि इस सम्बन्ध में प्रभाग , सिविल लाइन्स में विपिन गुप्ता के नेतृत्व में भी वैश्य समाज के लोगों ने FIR दर्ज कराने का आवेदन दिया है ।
मिर्जापुर में बनिया समाज पुलिस अधीक्षक से मिलकर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5