मिर्जापुर में हाईवा, हाई टेंशन की चपेट में आ गया ड्राइवर धर्मेंद्र यादव की दर्दनाक मौत

146


आज दिनांक 28.04.2022 को समय करीब 8:00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत सोनपुर घाटी के पास ट्रक संख्या यूपी 65 जीटी 2199( हाईवा) का डाला अचानक खुल जाने से हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे ट्रक (हाईवा) चालक धर्मेंद्र यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी कूड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर धर्मेंद्र यादव को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा धर्मेंद्र यादव उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ट्रक मालिक व परिवारीजन को सूचना देते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।