समाचारमिर्जापुर में 5 पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला

मिर्जापुर में 5 पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला

मिर्जापुर में 5 पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला कौन कहां गया पूरी खबर जानने के लिए देखिए–
मिर्जापुर से ही मिर्जापुर में हुआ तबादला

उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल से चौकी प्रभारी नारायणपुर अदलहाट बनाए गए हैं| उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नारायणपुर से चौकी प्रभारी जमुआ कछुआ भेज दिए गए हैं |उपनिरीक्षक उमा शंकर गिरी थाना मड़िहान से चौकी प्रभारी पटेहरा मड़िहान बनाए गए हैं| उपनिरीक्षक मोहम्मद ऐश थाना मड़िहान से चौकी प्रभारी धोराहा मड़िहान बनाए गए हैं| उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह थाना जमालपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना हालिया भेज दिए गए हैं|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं