अध्यापको/चिकित्सको व ग्राम स्तरीय अधिकारियो/कार्मिको की उपस्थिति दर्ज कराये ग्राम प्रधान
सराहनीय कार्य करने वाली 25 महिला ग्राम प्रधानो को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया प्रशस्ती पत्र
गाॅव के विकास व उत्थान के लिये बिना भेदभाव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओ से
लाभान्वित करना ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी -जिलाधिकारी
मीरजापुर 13 मई 2022- प्रोवेशन,मिशन शक्ति फेज 4.00 के अंतर्गत मेगा इवेंट-प्रधान सम्मेलन व नारी अभिप्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन आज जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के अध्यक्षता में किया गया । बच्चों तथा महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण तथा स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर समाधान हेतु विचार विमर्श एवं जागरूकता तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार के लिए महिलाओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा ग्राम सभाओ में विकास के लिये विभिन्न स्तरो पर अच्छे कार्य करने वाली 25 महिला प्रधानो/ नारी शक्तियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कुछ महिला ग्राम प्रधानो के द्वारा अपने गाॅव में कराये गये विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गयी। ग्राम प्रधानो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी के द्वारा इसमें ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ जागरूकता अभियान के तहत कई जानकारियां भी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रधानों को गांव में किस प्रकार से लोगों की सेवा करें और किस प्रकार से सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करें इसको लेकर महिला ग्राम प्रधानों को तमाम प्रकार की जानकारियां दी गई।महिला ग्राम प्रधान कैसे महिलाओ के उत्थान के लिए कार्य करें की आप उनके उम्मीदों पर खरे उतरे यही नहीं बच्चों और महिलाओं की उत्पीड़न के रोकथाम के लिए भी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि निर्वाचित होने के बाद सभी के लिये हो जाता है अतएव ग्राम प्रधान गाॅव के प्रत्येक व्यक्ति के साथ बिना भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओ को पहुॅचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जी0पी0डी0पी0 योजना में प्रायः देखा जाता है कि शौचालय, नाली, खड़ंजा तक ही कार्य योजना सीमित बना दिया जाता है जबकि गाॅव के चहुमुखी विकास के लिये जी0पी0डी0पी0 योजनान्तर्गत वैक्सीनेशन/टीकाकरण का कार्य, शिक्षा, कुपोषित बच्चो को पोषित बनाना, स्वास्थ्य परीक्षण विभिन्न पेंशन योजनाये, पेयजल, हैण्डपम्पो का मरम्मत, युवाओ के खेलकूद की व्यवस्था, सुमंगला योजना, शिक्षको की उपस्थिति आदि भी गाॅव के विकास के लिये महत्वपूर्ण है इस दिशा में ग्राम प्रधान कार्य योजना बनाकर कार्य सुनिश्चित करें तथा जो भी पात्र व्यक्ति है उसे योजनाओ का लाभ पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी पंचायत भवनो एवं सामुदायिक शौचालयो को क्रियाशील रखे ताकि ग्रामीण उसका सदुपयोग कर सकें।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी ने कहा कि महिला नेतृत्व से ही देश का विकास सम्भव है। उन्होने महिला ग्राम प्रधानो से कहा कि वे अपने पद की गरिमा को समझते हुये उसका प्रयोग करे तथा गाॅव के विकास में अपना पूर्ण योगदान दें।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि दहेज उत्पीड़ित महिलाओं से लेकर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कैसे न्याय मिले इन सभी के लिए महिला ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन में सप्ताह में दो दिन पुलिस महिला शक्ति को बैठाया जायेगा। गाॅव की महिलाये उनसे अपनी समस्याओ से अवगत करा सकती हैं। सम्मलेन में जिला सूचना कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ, नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु सूचना निदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ’’ उत्तर प्रदेश संदशे एवं मिशन शक्ति-सशक्त नारी, सशक्त प्रदेश फोल्डर का वितरण महिलाग्राम प्रधानो को किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती श्क्ति त्रिपाठी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियो व आये हुये ग्राम प्रधानो का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव, प्रभारी महिला थाना अध्यक्ष गीता राय के अलावा महिला शक्ति केन्द्र के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।