दिनांकः 29.08.2022
*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 29.08.2022 को उ0नि0 आशुतोष सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पड़री थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त शनि बिन्द पुत्र रामपति बिन्द निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0स0-108/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
शनि बिन्द पुत्र रामपति बिन्द निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष।
*बरामदगी विवरण —*
• 500 ग्राम गांजा.
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 आशुतोष सिंह थाना पड़री जनपद मीरजापुर मय टीम ।
मीरजापुर पुलिस द्वारा 500 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5