समाचारमुख्यमंत्री द्वारा दुकान पर बैठे छोटे बच्चों को पास में बुलाकर परिचय...

मुख्यमंत्री द्वारा दुकान पर बैठे छोटे बच्चों को पास में बुलाकर परिचय लेना पूरे जिले में बना रहा चर्चा का विषय



कारीडोर निरीक्षण के समय दुकार पर बैठे एक बच्चे को देखकर मुख्यमंत्री
द्वारा बुलाकर पूछा गया कुशल क्षेम

बच्चे के द्वारा मुख्यमंत्री का चरण स्र्पश कर लिया गया आर्शीवाद

मुख्यमंत्री जी के बच्चे के प्रति उदारता की जनपद में लोगो द्वारा की जा रही सराहना

मीरजापुर 24 सितम्बर 2022- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विन्ध्याचल में विन्ध्य कारीडोर निर्माण कार्य के स्थलीय निरीक्षण के दौरान न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर निरीक्षण के समय मार्ग के समीप एक दुकान पर बैठे एक बच्चे को देखकर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुये बच्चे को अपने पास बुला लिया। प्रसन्नचित हुआ बालक बहुत खुशी से मुख्यमंत्री पास पहुॅचकर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके सर पर हाथ रखते हुये मुख्यमंत्री द्वारा बच्चे से शिक्षा के बारे में पूछा गया कि कौन सी कक्षा में पढ़ते हो। उन्होने कहा कि स्कूल जाकर शिक्षा अवश्य ग्रहण करना। L मुख्यमंत्री के इस ममतामयी उदारता को काफी लोगो के द्वारा सराहना की जा रही हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -