MIRZAPUR- ग्राम पंचायत मनिकठी के प्रधान पति ने सोमवार को सुबह मैजिक वाहन मे लदा अनाज कोटेदार का बता कर गैपुरा पुलिस चौकी मे खड़ा करा दिया था जिसमें 17बोरी गेहूं लदा था और उपर से कार्टून था ।आरोपी कोटेदार के भाई ने कहाकि यह माल मिर्जापुर बिकने जा रहा है एक कारोबारी का है .।चौकी प्रभारी के कहने पर प्रधान पति विन्ध्याचल थाना गया वहां से उसे डी एस ओ के यहां भेजा गया ।डी एस ओ ने शिकायत की जांच करने की बात कही ।इसी बीच गैपुरा चौकी से गेहूं लदे वाहन को छोड दियि गया ।चौकी प्रभारी ने कहा कि गेहूँ भिलगौर गांव के किसान का था जांच के बाद ही छोडा़ गया है ।बहरहाल प्रधान पति ने जांच व कार्यवाही की मांग किया है ।
मैजिक वाहन मे लदा अनाज की जांच व कार्यवाही की मांग-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5