मिर्ज़ापुर मंगलवार को बीजेपी की और से नीलकमल में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के आयोजन किया गया |इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्छ बाबू राम निसाद ने कहा की दींनदयाल उपाध्याय तेजस्वी व तपस्वी थे |कहा की मोदी जी पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन करने जा रहे है फाफामऊ के विधयक विक्रमजीत मौर्या ने कहा की शिक्छा ऐसी होनी चाहिए जिससे समाज में भेद भाव ख़त्म हो |तो वही बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने कहा की बीजेपी का पिछड़ा समेलन सभी को सम्मान देती है|बीजेपी ऐसी पार्टी है जो सभी के बारे में विकाश को लेकर काम करती है राष्ट्र चिंतन व राष्ट्रीय विचारधारा ही इसकी जान व पहचान है |अध्यक्छ्ता बालेन्दुमनी त्रिपाठी व सञ्चालन अशोक मौर्या .जवाहर मौर्या ने किया |सम्मेलन की सफलता व जमीनी स्तर पर पिछड़ा वर्ग के लिए सराहनीय कार्य के लये बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल को भी फाफामऊ के विधयक विक्रमजीत मौर्या ने सम्मानित किया उपस्थित लोगो ने तालियों की गड़गड़हाट से जगदीश पटेल का अभिनन्दन किया |
राष्ट्र चिंतन व राष्ट्रीय विचारधारा ही इसकी जान व पहचान है-बीजेपी के वरिष्ठ नेता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5