वीरेंद्र गुप्ता (मिर्जापुर न्यूज) की रिपोर्ट-
दिनांक 07 अगस्त 2022 दिन रविवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान में सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पटेहरा कला, मीरजापुर मे सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन रो० संजय गुप्ता के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में वृक्ष लगाए गए एवं उन्होंने लगाए जा रहे वृक्षो की विस्तृत जानकारी और लाभ बताए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्य्क्ष रो० रवि कटारे के द्वारा वृक्षरोपण के साथ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो० अखिलेश सिंह, रो० हिमांशु जायसवाल, रो० दीपक कुशवाहा , रो० डॉ सुकुमार बागची, रो० अनिल जायसवाल, , रो० अमित सिंह, रो० रवीश अग्रवाल, रो० विकास गौड़ और रो० अर्जुन मेहरोत्रा उपस्थित रहे। क्लब सचिव रो० सन्दीप गोयल द्वारा सम्मलित हुए सभी सदस्यों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया।