समाचारलग्जरी गाड़ी से उतरवायी गयी काली फिल्म--MIRZAPUR

लग्जरी गाड़ी से उतरवायी गयी काली फिल्म–MIRZAPUR

आज दिनांक 03.01.2017 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा तहसील दिवस में जाते समय दो चार पहिया वाहन जिनका नंबर महाराष्ट्र का था तेज गति से जाते दिखाई दिये जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे इसको थाना चुनार को रोकवाकर चेक करने हेतु आदेशित किया चुनार पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए चुनार बस स्टैंड पर दोनों गाड़िया रुकवा ली गई जिसमें शीशे पर काली फिल्म लगी थी उतरवाई गयी सुरक्षा की दृष्टि से हिदायत देते हुए दोनों गाड़ियों की काली फिल्म को उतरवाते हुए छोड़ा गया।❗👇

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं