मिर्ज़ापुर ,प्रदेश की सलामती के लिए माँ विन्ध्यवासिनी से की प्रार्थना यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी टण्डन ने दर्शन के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए होटल गायत्री पैलेश में कही ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री की छबि सुधारने के लिए काफी बड़ा नाटक कर रही है , प्रदेश की जनता का ध्यान भंग करने का प्रयास कर रहे है , गृह से लेकर तमाम विशेष विभाग मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में रखा हुआ था , इनकी सरकार में सबसे ज्यादा पुलिस पर हमले हुए , महिला उत्पीड़न के सबसे अधिक मामले उत्तर प्रदेश में , वन विभाग की जमीनों पर बड़े पैमाने पर कब्जा इत्यादि अपराधों से प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है,पिछली दोनों सरकारों का कुशासन प्रदेश की जनता भुगत चुकी है,और अब भाजपा के अलावा कोई विकल्प प्रदेश की जनता के सामने नही है , इन्ही आधारों पर इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी , जनता के आशीर्वाद से हम अच्छी सरकार बनाने की तरफ अग्रसर हैं । परिवर्तन यात्राओं से अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ है।भाजपा के नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ,नगर उपाध्यक्ष संजय यादव ,बीजेपी के कद्दावर नेता मड़िहान विधान सभा से जगदीश सिंह पटेल के लड़के गजेन्र्द प्रताप सिंह, अखिलेश अग्रहरी, रूद्रेश सिंह, हर्षित खत्री, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, विद्याभुषण सिंह, सन्तोष गोयल, सुशील विश्वकर्मा , महेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।आपको बता दे की अष्टभुजा गेस्ट हाउस के बगल में जेसीबी लगाकर किया जा रहा है खुलम खुला प्राकृतिक छटाओं का दोहन जिसे लेकर लोगो में आक्रोश देखा जा रहा है |
वन विभाग की जमीनों पर बड़े पैमाने पर कब्जा-भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी टण्डन MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5