समाचारवाईक सवार को ट्रक ने रौंदा

वाईक सवार को ट्रक ने रौंदा

मड़िहान
मिर्ज़ापुर पायरियाटोला निवासी सुनील कुमार सोमवार की दोपहर किसी काम से घोरावल जा रहा था।कस्तूरबा विद्यालय के पास पहुच ही था कि सामने से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया।धक्का लगते ही वाईक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।चालक ट्रक लेकर भगाने में सफल रहा।राहगीरों की सुचना पर पहुँची पुलिस 108 नंबर एम्बुलेंस से घायल को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान भेजवाया।गंभीर फैक्चर होने के कारण चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं