समाचारवाराणसी में आयोजित रिजनल एथलेटिक मीट में मिर्जापुर के बजाज स्कूल ने...

वाराणसी में आयोजित रिजनल एथलेटिक मीट में मिर्जापुर के बजाज स्कूल ने लहराया परचम



ट्रिपल व हाई जम्प में सेठ द्वारका प्रसाद के बच्चों ने किया कमाल*

*सुहानी ने गोल्ड और सुमन ने ब्रांज मेडल पर जमाया कब्जा*

*10 जोन के 197 खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग*

मिर्ज़ापुर।
एएसआईएससी द्वारा सेंट जॉन्स डीएलडब्ल्यू वाराणसी में आयोजित रिजनल एथलेटिक मीट में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर की सुहानी कुशवाहा ने ट्रिपल जम्प व हाई जम्प में गोल्ड पर जमाया कब्जा।वहीं सुमन कुमारी ने ट्रिपल जम्प में ब्रांज मेडल हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है।गोल्ड मेडल के साथ ही सुहानी कुशवाहा ने ट्रिपल व हाई जम्प नेशनल लेवल में क़वालीफाई कर लिया है।डायरेक्टर परितोष बजाज व प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रशासन का निरंतर बच्चों के चौमुखी विकास के लिए किए जा रहे प्रयास रंग लाते देख छात्र छात्राओं के परिजन भी खुशी से झूम उठे।

जनपद मिर्जापुर का अति प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराने के बाद खेल जगत में भी आया परिणाम विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि जिले के लिए भी सुखद उपलब्धियों में गिना जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं