समाचारवासलीगंज में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपस्थित रहे -MIRZAPUR

वासलीगंज में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपस्थित रहे -MIRZAPUR

9453821310-आज दिनांक 5 मई 2019 अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर के जिला कार्यसमिति मिर्जापुर के समस्त नगर अध्यक्ष तहसील ब्लाक विधानसभा अध्यक्षों की बैठक संरक्षण के जिला कार्यालय पदार्थ लाल की गली वारसलीगंज में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट उपस्थित रहे |बैठक का संचालन संरक्षण के जिलाध्यक्ष हैदर अली एवं जिला प्रभारी सुजीत कुमार बर्मा एडवोकेट ने किया बैठक में प्रमुख रूप से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई उनका शपथ कराया गया तथा 12 मई को घंटाघर से पूरे नगर में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकालने का निर्णय हुआ साथ में 25 मई से मिर्जापुर के प्राइवेट विद्यालयों द्वारा मनमाना फीस वसूली एवं उनके द्वारा भारी कमीशन खोरी करके बच्चों के अभिभावकों से किताब कॉपी एवं ड्रेस खरीदने के नाम पर किए जा रहे धन वसूली तथा चेक से भुगतान ना लेकर यह जा रहे टैक्स चोरी के विरोध में जन आंदोलन का ऐलान किया गया बैठक में प्रमुख रूप से आजाद आलम रविंद्र कुमार श्रीवास्तव आशीष कुमार दुबे संजीव कुमार शुक्ला आलोक कुमार गुप्ता इमरान अंसारी प्रियंका चौरसिया आदि सैकड़ों अधिकारी उपस्थित रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं