आज दिनांकः 13.06.2022 को समय करीब 15.00 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत स्थित परशुराम घाट पर जनपद अम्बेडकर नगर से परिवार के लगभग 11 सदस्यों के साथ आये विन्ध्याचल दर्शन करने आये दर्शनार्थियों में से 1-शक्ति यादव पुत्र इंद्रजीत उम्र करीब-16 वर्ष , 2-अमन पुत्र अमरजीत उम्र करीब-17 वर्ष , 3-वैभव यादव पुत्र संतकुमार उम्र करीब-16 वर्ष निवासीगण नेवादा थाना जैदपुर जनपद अम्बेड़कर नगर की स्नान के दौरान डूब जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविकों/गोताखोर की मदद से तीनों डूबे हुए बालकों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त तीनों बालकों को मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल व चौकी प्रभारी धाम मय पुलिस बल मौजूद है , नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
विंध्याचल में 3 श्रद्धालुओं के डूबने से मचा कोहराम, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5