9453821310- ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान में जनपद मिर्जापुर के विकास भवन में कई हफ्तों से चल रहे अनशन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में आज एक नया उत्साह तब देखने को मिला जब इस संघर्ष समिति के साथ जनपद मिर्जापुर के ग्राम प्रधानों ने अपना समर्थन दे दिया प्रधान संघ के जिलाअध्यक्ष अखिलेश सिंह ने धरना पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की इस सभा में पहुंच कर उनकी बातों को सुना इनकी मांगों का समर्थन करते हुए जिला अध्यक्ष प्रधान संघ अखिलेश सिंह ने इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सिर्फ कलमबंद हड़ताल का हीं समर्थन नहीं किया बल्कि गांव के समस्त कार्यों को रोके जाने की बात कहते हुए समन्वय समिति द्वारा जारी अनशन को और बल दे दिया है|प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा की यदि आवश्यकता पड़ी तो उ० प्र० के प्रधान इनकी मांगों के समर्थन में इनका सहयोग करेगें |इस विषय प्र वो अपने प्रदेश अध्यक्ष से शीघ्र वार्ता भी करेगें | विदित हो कि 3 सूत्री मांग को लेकर लखनऊ में संगठन के नेताओं के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है जिस के समर्थन में मिर्जापुर में राकेश तिवारी,अक्षैबर नाथ यादव , पियूष दुबे व चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के द्वारा जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | साथ ही साथ दिनांक ६-६ -२०१८ से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की भी घोषणा की जा चुकी है|
विकास अधिकारी व् पंचायत अधिकारी के समर्थन में उतरे जनपद के प्रधान-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5