
*थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत पक्का पोखरा मोहल्ला में दो व्यक्तियों के बीच शराब पीकर मारपीट एवं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद मीरजापुर में थाना को0शहर अन्तर्गत दिनांकः 11.09.2022 को दो पक्षो के मध्य शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि प्रथम पक्ष महेश व द्वितीय पक्ष सुरेश जब शराब पी रहे थे तो महेश के द्वारा सुरेश से गांजा मांगा गया, शराब पीने के बाद में सुरेश ने कहा कि प्रशासन के द्वारा यह सभी गतिविधिया बन्द करा दी गई है इसलिए मैं गांजा उपलब्ध नही करा पाउंगा, जिसे लेकर दोनो में हाथापाई हो गई तथा दोनो ने एक दूसरे को चोट पहुंचाया, चोट लगने के बाद दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान महेश की मृत्यु हो गई थी तथा घायल सुरेश को वाराणसी इलाज हेतु रेफर किया गया था । जिसमें मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना की जा रही थी पंजीकृत मुकदमें की विवेचना में आज दिनांक 12.09.2022 को दो व्यक्तियों सुरेश पुत्र ढकेलू व सोहन पुत्र हीरामन निवासीगण रमईपट्टी परमापुर टेढ़वा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । दूसरे पक्ष से भी तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । पंजीकृत दोनो मुकदमों में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ।
जनपद मीरजापुर में यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि जो भी शांति एवं कानून व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करेगा उन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-सुरेश पुत्र ढकेलू निवासी रमईपट्टी परमापुर टेढ़वा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष।
2-सोहन सोनकर पुत्र हीरामन सोनकर निवासी रमईपट्टी परमापुर टेढ़वा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-32 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम —*
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र थाना को0शहर मय पुलिस टीम ।