*संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग महिला की मौत* *विंध्याचल*: विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित गांव में आग की चपेट में आने से एक महिला की जलने से मौत हो गई बताया जाता है कि कटरा कोतवाली बसही गांव की निवासी गुड्डू की पत्नी पाताली देवी 30 वर्ष अपने घर से लगभग 4 दिन पहले पिता (मित्तल मल्लाह) के घर कंतित आई थी बुधवार की रात 9:30 बजे अचानक जलते दीया की चपेट आने से महिला गंभीर रूप से जल गई परिजन आग बुझाने के बाद महिला को 108 की सहायता से जिला अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान महिला पाताली देवी की मौत हो गईl सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
*संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग महिला की मौत-मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5