समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क हुआ स्थापित ,मिर्जापुर

27

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत प्रत्येक थाने में स्थापित किये गये “महिला हेल्प डेस्क”*

दिनांक 17.10.2020 से उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पुरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, प्रथम चरण में उक्त अभियान शारदीय नवरात्र-2020 के प्रथम दिन 17.10.2020 से प्रारंभ कर दिनांक 25.10.2020 तक की अवधि तक चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने हेतु प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे,इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है, इस अभियान के तहत थानो पर आने वाली महिलाओ/ बालिकाओ की शिकायतो को और अधिक संवेदनशील तरीके से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए आज दिनांक 19.10.2020 को जनपद मीरजापुर के समस्त थानो में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना चील्ह में, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली कटरा, थाना कोतवाली शहर व थाना विन्ध्यांचल में, क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा थाना मड़िहान में महिला हेल्प डेस्क का उद्घघाटन किया गया, इसके साथ ही जनपद के समस्त थानो में महिला हेल्फ डेस्क की शुरुवात की गयी है, इस दौरान आने वाली महिला शिकायतकर्ता को जलपान कराया गया, उनकी समस्या को पूर्ण संवेदनशीलता से सुनकर निस्तारण किया गया, भविष्य में ये योजना महिलाओ के लिए मददगार साबित होगी।