समाचारसाइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन

साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन



*साइबर क्राइम पुलिस थाना परिक्षेत्र मीरजापुर,जनपद मीरजापुर।*
*CUG मो0नं0 –* 7839876627
*E-Mail ID-* [email protected]

दिनांक 06.10.2022
*वार्षिक “साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन-*
आज दिनांक 06/10/2022 को वार्षिक साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं के रोक थाम के लिये जनपद मीरजापुर शहर के माननीय कांशीराम जी राजकीय बालिका इण्टर कालेज मीरजापुर व टाटा मोटर्स ओके, कम्पनी में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें माननीय कांशी रामजी राजकीय बालिका इण्टर कालेज मीरजापुर के प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनिता यादव व छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा टाटा मोटर्स ओके, कम्पनी के मैनेजर दीपक चौरसिया तथा व्यापार वर्ग ने भी प्रतिभाग किया । इस कार्यशाला में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम बहादुर यादव के नेतृत्व में साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार, तथा उनसे कैसे बचा जाय उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । व निरीक्षक श्री सौरभ अवस्थी द्वारा कर्मचारियों को सोशल मीडिया एकाउण्ट कैसे प्रयोग किया जाय, क्या-क्या सावधानी बरती जाय इसके संबंध में जानकारी दी गयी तथा आरक्षी निशान्त मिश्रा द्वारा UPI, VOILET, इण्टरनेट बैंकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । जिसके अलावा साइबर अपराध के हेल्प लाईन नं0- 1930 व अन्य जानकारी आरक्षी अमित कुमार पटेल द्वारा दी गयी । साइबर अपराध के संबंध में NCRB पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के बारे में भी जानकारी दिया गया । इसके अलावा साइबर टीम द्वितीय द्वारा रेलवे स्टेशन , बस स्टैण्ड , सिंचाई विभाग कार्यालय मीरजापुर पर भी साइबर जागरुकता कार्यक्रम किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -