समाचारस्विफ्ट डिजायर कार के धक्के से बाईक सवार दो लोग-MIRZAPUR

स्विफ्ट डिजायर कार के धक्के से बाईक सवार दो लोग-MIRZAPUR

बघौड़ा नहर के पास मोटर साईकल व कार में जोरदार टक्कर ,मोटर साईकल चालक मृत ,पीछे बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल

मड़िहान,/मिर्ज़ापुर
मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौड़ा पुलिया के पास गुरूवार की भोर मे तकरीबन साढ़े चार बजे स्विफ्ट डिजायर कार के धक्के से बाईक सवार दो लोग निवासी वाराणसी जो मड़िहान हाट शाखा एफसीआई मे चतुर्थ श्रेणी मे तैनात था व जुवैदा 38निवासी धनसिरीया राजगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गये । जिसमे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनो कलवारी से राजगढ़ जा रहे थे कि सामने से आ रही कार ने धक्का मारते हुए एक गोमती से जा भिड़ी ।जहां ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची यूपी 100ने शव को मड़िहान थाने ले आयी। जहां शव पंचनामा किया जा रहा है। मृतक को एक लड़की व तीन लड़के है । परिजन मड़िहान पहुँच चुके है । मृतक का नाम राजकुमार गुप्ता उम्र लगभग 4 5वर्ष एफसीआई कर्मचारी कलवारी। एवं दुर्घटना में घायल जुबैदा बेगम उम्र लगभग 35वर्ष निवासी धनसीरिया गांव के सतौहा पुरवा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं