
9453821310-VIRENDRA GUPTA
राजस्व कार्यो में आयेगी तेजी
मीरजापुर, 26 जून, 2019- शासन के निर्देश के राजस्व कार्यो में तेजी लाने के उद्देश्य से आज तहसील सदर में सदर में 147 लेखपालों को लैपटाप प्रदान किया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश के क्रम में आज उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा तहसील सदर में एक भव्य समारोह के अन्तर्गत सदर तहसील के लेखपालों को विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझंवा , पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह तथा जिला अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल के के द्वारा लेखपाला कों लैपटाप का वितरण किया गया। काफी लम्बे से लेखपालों को लैपटाप की मांग आज पूरी होती नजर आयी जिससे लेखपाल लैपटाप कर खुश दिखे तथा कहा कि लैपआप के माध्यम से राजस्व कार्यो में तेजी जायेगी और इससे जनता को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक नगर ने कहा कि लैपटाप से अब खसरा, खतौनी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाकर समय से लोगों को मिल सकेगा। इस अवसर पर विधायक मझंवा ने कहा कि जहां लैपटाप मिलने से लोगों के कार्यो को निस्तारण में तेजी आयेगी वहीं सभी लेखपाल बन्धु भी जनता को सूलियते समय से उपलब्ध कराये ताकि जनता के बीच राजस्व कार्यो के प्रति एक अच्छा सन्देश जायें। इस अवसर पर अपना दल के अध्यक्ष रमाकान्त पटेल व अध्यक्ष जिला पंचायत ने भी लेखपालों को लैपटाप मिलने की बधाई देते हुये कहा कि गांव में अधिकांश लोग आय,जाति,निवास सहित अधिकांश मामले जो राजस्व से सम्बंधित होते हुयंे कम्प्यूटर का ज्ञान न होने के कारण प्रार्थना व आवेदन भरने में कठिनाई होती है उनका लेखपल बन्धु सहयोग प्रदान करेगें तथा कार्यो ईमानदारी से ससमय निस्तारित करेगें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें लैपटाप चलाना न आ रहा हों उसे प्रशिक्षित भी किया जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव ने विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझंवा , सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि माफी समय लेखपालों के मांग पर शासन के निर्देश के क्रम में आज 147 लेखपालों को लैपटाप प्रदान किया गया आगे और सभी शत प्रतिशत लेखपालों को वितरण जल्द कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि तहसील में ही कैम्प आयोजित कर लैपटाप न चालने वाले लेखपालों को प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि राजव कार्यो में तेली लाया जा सके। इस अवसर तहसीलदार ओम प्रकाश चतुर्वेदी, नायाब तहसीलदार सिटी के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।