*निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए कुल 16 उपनिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पद प्रतीक/स्टार लगाकर दी गई शुभकामना ––*
ज्येष्ठता के आधार पर प्राधिकरण बोर्ड द्वारा पदोन्नति हेतु उपयुक्त पाये जाने एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा अनुमोदित किये जाने के उपरान्त जनपद मीरजापुर में नियुक्त कुल 16 उपनिरीक्षकगण का निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई । आज दिनांक 28.07.2022 को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पद प्रतीक/स्टार लगाकर सभी को बधाई एवं शुभकामना दी गयी तथा अपने कत्तर्व्यो एवं दायित्वों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
*निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए उपनिरीक्षकगण का विवरण-*
1.नि0ना0पु0 अजय कुमार यादव (विंध्यधाम सुरक्षा, मीरजापुर)
2.नि0ना0पु0 सुभाष कुमार यादव (थाना अहरौरा, मीरजापुर)
3.नि0ना0पु0 श्रीराम सिंह यादव (थाना को0शहर, मीरजापुर)
4.नि0ना0पु0 रामनिवास सिंह (थाना मड़िहान, मीरजापुर)
5.नि0ना0पु0 नरेन्द्र कुमार सिंह (प्रतिनियुक्ति पॉवर कॉरपोरेशन, अयोध्या)
6.नि0ना0पु0 वीरेन्द्र सिंह (पुलिस लाइन, मीरजापुर)
7. नि0ना0पु0 आशुतोष सिंह (परिक्षेत्रीय कार्यालय, मीरजापुर)
8. नि0ना0पु0 अजय विक्रम सिंह यादव (थाना चील्ह, मीरजापुर)
9. नि0ना0पु0 संजीव कुमार सिंह (पुलिस लाइन/मीडिया सेल, मीरजापुर)
10. नि0ना0पु0 माधव सिंह (थानाध्यक्ष पड़री, मीरजापुर)
11. नि0ना0पु0 रामकुमार सिंह (थाना को0शहर, मीरजापुर)
12. नि0ना0पु0 दिन्नू प्रसाद यादव (थाना अहरौरा, मीरजापुर)
13. नि0ना0पु0 इरफान अली (थाना अदलहाट, मीरजापुर)
14. नि0ना0पु0 राम नगीना यादव (पुलिस लाइन, मीरजापुर)
15. नि0ना0पु0 अतुल कुमार राय (मीडिया सेल, मीरजापुर)
16. नि0ना0पु0 अखिलेश कुमार पाण्डेय (थाना विंध्याचल, मीरजापुर)
16 उप निरीक्षक हुए निरीक्षक पदोन्नति पर एसपी ने दी बधाई ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5