समाचार20 वर्षीय छात्र की लाश लटकता हुआ पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर

20 वर्षीय छात्र की लाश लटकता हुआ पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर



दिनांक 01.10.2022 को समय करीब 17:00 बजे अंकित कुमार मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी जोपा सुपंथा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष, अजय कुमार सोनकर पुत्र दुखहरण प्रसाद सोनकर निवासी शुक्लहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। जो पंखे के हुक में गमछा के सहारे आत्महत्या कर लिया। मकान मालिक द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय मीरजापुर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा अंकित कुमार मिश्रा उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -