समाचार90 हजार की चल संपत्ति गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कुर्क—मिर्जापुर

90 हजार की चल संपत्ति गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कुर्क—मिर्जापुर



*दिनांकः 06.09.2022*
*पशु तस्कर गिरोह के सरगना की अपराध से अवैध रूप से अर्जित लगभग ₹ 90 हजार की चल संपत्ति गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कुर्क—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.09.2022 को गोवध व गैंगेस्टर अधिनियम के अभियुक्त/गैंग लीडर असरारा हुसैन पुत्र मु0 सिद्दीक निवासी ग्राम अमाव थाना खागा जनपद फतेपुर हाल पता वार्ड न0-10 नेहरू नगर पंचायत अजुहा थाना सैनी जनपद कौशांबी के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए शातिर गिरोह बन्द अपराधी की अवैध समाज विरोधी क्रियाकलापो से अर्जित कुल ₹ 90 हजार ( अनुमानित कीमत) की चल सम्पति मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 71 N 3980 को कुर्क की गई ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -