मिर्जापुर में खुलेआम उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है मगर दुकानदार मस्त है और संबंधित विभाग के अधिकारी सुस्त ।उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि नगर में बेचे जाने वाले पैकेट वाले दूध पर लिखे प्रिंट रेट से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने से जहां आए दिन उपभोक्ता एवं दुकानदार के बीच झड़प होता है तो वहीं प्रिंट रेट ₹5 से4 प्रति लीटर अतिरिक्त ग्राहकों की जेब पर सरेआम डाका पड़ रहा है ।ज्ञात हो कि अमूल दूध के पैकेट पर छपे प्रिंट रेट से अतिरिक्त चार रुपए व ₹5 दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों से लिया जा रहा है इस तरीके से खुलेआम उपभोक्ताओं के अधिकार का हनन के बावजूद संबंधित सरकारी महकमा सोया हुआ नजर आता है। ग्राहकों का कहना है कि संबंधित विभागों के द्वारा पिछले एक माह से किसी प्रकार की अधिकारियों के द्वारा दुकानदारों पर कार्रवाई ना होने से दुकानदारों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है।
प्रिंट रेट से ज्यादा दुकानदार बेच रहे हैं दूध-Mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5