आज दिनांक 28.03.2022 को विकास भवन सभागार, पथरहिया, मीरजापुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) की जनपद स्तरीय निगरानी समिति (क्डब्) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 द्वारा एफ0पी0ओ0 के निदेशक/प्रतिनिधि को बताया कि सभी एफ0पी0ओ0 अपनी व्यवसाय योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य करेंगे तो निश्चित ही कृषक उत्पादक संगठन आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा साथ ही उन्होंने जैविक उत्पाद पर बल देते हुए बताया गया कि यदि कृषक उत्पादक संगठन जैविक आधारित उत्पाद को लेकर चलेंगे तो इससे मृदा की उर्वरता बनी रहेंगी व मानव का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा तथा उत्पाद का अच्छा मूल्य भी प्राप्त होगा, क्योंकि आज के परिवेश में जैविक उत्पाद की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा सभी कृषक उत्पादक संगठन से आवाह्न किया गया कि आर्गेनिक खेती हेतु सर्व प्रथम सभी कृषकों का मृदा की जांच अवश्य करायें ताकि उनका पोषण मूल्य ज्ञात हो सके ताकि उसी प्रकार से उसमें पोषण तत्व की पूर्ति की जा सके और उत्पादन बढ़ाया जा सके। साथ ही यह भी बताया कि जैविक उत्पाद को पी0जी0एस0 में पंजीकृत होना अनिवार्य है। अतः जैविक उत्पाद करने वाले कृषक उत्पादक संगठन अपना पंजीकरण शीघ्र करा लें। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक उत्पादक संगठन का शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। जिन कृषक उत्पादक संगठन ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह अपना पंजीकरण शक्ति पोर्टल पर करा लें। पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी, लघु/सीमान्त कृषक का समूह, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो व मोबाइल नं0 होना आवश्यक है। जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम द्वारा एफ0पी0ओ0 को सम्बोधित करते हुए अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में उपस्थित इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक डा0 जी0पी0 तिवारी द्वारा नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित यूरिया का फसलों में पर्णीय छिड़काव, उसके लाभ एवं महत्व पर विस्तृत रूप से कृषक उत्पादक संगठन को बताया गया। साथ ही उन्होंने फसलों पर पर्णीय छिड़काव हेतु ड्रोन के माध्यम से छिड़काव के बारे में विस्तार से बताया। नवचेतना कृषक उत्पादक संगठन के सी0ई0ओ0 मुकेश कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अगर एफ0पी0ओ0 को एक ऊचाई तक ले जाना है तो हमें बिजनेश प्लान बनाकर उस पर कार्य करना चाहिए तथा उन्होंने एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (ए.आई.एफ.) पर भी प्रकाश डाला कि एक एफ0पी0ओ0 किस प्रकार से ऋण की सुविधा आसानी से प्राप्त कर सकता है। बैठक में क्लोवर आर्गेनिक प्रा0लि0, देहरादून के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री उत्कर्ष भारद्वाज द्वारा बताया गया कि जनपद मीरजापुर के तीन विकास खण्ड- छानबे, कोन व छानबे में नये एफ0पी0ओ0 का गठन व उनके विकास हेतु पूर्ण सहयोग एवं रणनीति बनाकर उनका क्रियान्वयन करायेंगे। बैठक में उपस्थित शौर्य फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री एन0के0 दूबे द्वारा अपनी कम्पनी में निर्मित जैविक गुड़ को बनाने के बारे में विस्तार से बताया। उप कृषि निदेशक श्री अशोक उपाध्याय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी एफ0पी0ओ0 के प्रतिनिधियों को जनपद स्तर पर समस्त एफ0पी0ओ0 मिलकर एक फेडरेशन तैयार करें, जिससे उन्हें भविष्य में आने वाली समस्याओं का सामना आसानी से व मिलकर कर सकेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो कृषक उत्पादक संगठन को इफको उत्पादित नैनो टेक्नोलॉजी आधारित तरल यूरिया का वितरण किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक अनय मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा के अध्यक्ष डा0 श्रीराम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, प्रतिनिधि मत्स्य विभाग, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी रा0जला0, सुधीर श्रीवास्तव जनपद सलाहकार, साक्षी पाण्डेय, प्राविधिक सहायक तथा जिले के समस्त कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कृषक बंधुओं को अपनी मृदा की जांच अवश्य करनी चाहिए -अशोक उपाध्याय
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5