*थाना लालगंज व जिगना पुलिस तथा आबकारी टीम द्वारा 165 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज मय हमराह व0उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 आलोक सिंह, उ0नि0 उमेश राय व आबकारी निरीक्षक रोशन लाल मय टीम द्वारा ग्राम खजुरी कंजड़ बस्ती में दविश देकर 65 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा चार कनस्टर नल्की, चार अदद एल्युमीनियम का पतीला, 800 कि0ग्रा0 लहन तथा 04 जलती हुई भठ्ठियों को नष्ट किया गया तथा मौके से 03 अभियुक्त 01-राजेश पाल पुत्र समीरन पाल निवासी खजुरी थाना लालगंज मीरजापुर, 02-मिन्ना लाल पुत्र जगरनाथ निवासी भर्रोह थाना लालगंज मीरजापुर, 03-गुलाब पुत्र रामबली निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना लालगंज में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय भेजा गया।
इसी क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 100लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया थाना जिगना पुलिस उ0नि0 संतोष यादव, उ0नि0 सर्वेश कुमार, उ0नि0 रामबचन यादव, हे0का0 शिव भवन, हे0का0 राम प्रवेश यादव, का0 कृष्णा मिश्रा, का0 मृदुल यादव, म0का0 आकांक्षा द्वारा अभियुक्त 01-जगदीश पुत्र राम प्यारे निवासी मिश्रपुर को 20 लीटर, 02-माला देवी पत्नी सदाफल व 03-सीमा पत्नी डब्बू निवासीगण हरगड़ थाना जिगना मीरजापुर को 40-40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जिगना में अभियोंग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस तथा आबकारी टीम द्वारा 165 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार-
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5