*दिनांक- 21.05.2022*
*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आई.टी. एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आई.टी. एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 19.05.2022 को थाना को0कटरा मीरजापुर पर नामजद अभियुक्ता के विरूद्ध आई.टी. एक्ट के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0कटरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21.05.2022 को निरीक्षक संतोष यादव मय हमराह कां0 योगेन्द्र सिंह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शाहिद पुत्र मो0 आयूब निवासी थाना को0कटरा मीरजापुर को संगमोहाल रेलवे ओवर ब्रिज के निचे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
पुलिस द्वारा आई.टी. एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5