मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र की गौरा विशेष, निवासिनी भगवानी ने अपने पति भन्नू चौहान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
भगवानी ने कहा कि उनके पति उनके रहते दूसरी औरत के साथ रहने लगे उसके बाद से भगवानी को उनके पति के द्वारा काफी परेशान किया जाने लगा ।
हालांकि भगवानी इस वक्त जगह जमीन को लेकर काफी परेशान है अपने बच्चों के साथ घंटाघर स्थित घंटेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान से प्रार्थना करने पहुंची भगवानी ने वार्ता के दौरान बताया कि उनके पति भन्नु चौहान उनके संपत्ति का हनन करते हुए उनको संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं ,जबकि संपूर्ण संपत्ति पर भगवानी देवी का ही हक है ।
भगवानी देवी के पुत्र व पुत्र वधू ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि उनके साथ न्याय होना चाहिए वह निरंतर अपनी गुहार तहसील में थाने पर लगाती आ रही है उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस समझौता कराने का निरंतर दबाव बना रही है भगवानी ने कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है ऐसे में पुलिस को जबरदस्ती हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।