दिनांकः 17.03.2023
*1-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म व शादी के पश्चात दहेज की माँग करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः24.02.2023 को एक युवती द्वारा
नामजद के विरूद्ध स्वयं के साथ शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने एवं शादी करने के पश्चात दहेज की माँग व वीडियों वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-11/2023 धारा 498ए,328,506,376 भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः17.03.2023 को थानाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नामजद अभियुक्त राजीव सिंह निवासी महुगढी थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजीव सिंह उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 30 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-02
थाना चील्ह-08
थाना कछवा-02
थाना हलिया-03
थाना जिगना-05
थाना चुनार-05
थाना अदलहाट-03
थाना अहरौरा-01
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html