मिर्जापुर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के हाथों आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के तत्वधान में जनपद मिर्जापुर की जानी-मानी समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ज्योति श्रीवास्तव के समर्थकों में भारी उत्साह और जोश देखा गया ।
सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित होने के बाद समूचे कोन ब्लॉक में ही नहीं बल्कि संपूर्ण जनपद में जबरदस्त महिलाओं में हर्ष देखा गया ।
बताते चले की भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता के रूप में सुषमा स्वराज जानी जाती थी। सुषमा स्वराज अपने तेज प्रखर अंदाज के चलते समूचे भारतीय राजनीति में सशक्त महिला के रूप में एक पहचान बनी चुकी थी ।
सुषमा स्वराज भारत की पूर्व विदेश मंत्री के पद पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे जिसकी चर्चा आज भी होती है ।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से विपक्ष की नेता लोकसभा में जिम्मेदारी संभाल चुकी है।
भारत की 15वीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को आज भारतीय जनता पार्टी सम्मान देते हुए उनकी याद में सुषमा स्वराज अवार्ड से कई महिलाओं को सुशोभित किया ।
जिसमें मुख्य रुप से हाई कोर्ट अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव की पत्नी व समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव रही।
सुषमा स्वराज अवार्ड की प्राप्ति के बाद ज्योति श्रीवास्तव ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि उनके लिए गौरव की बात है की तेजतर्रार और ईमानदार बीजेपी नेत्री के नाम का उनको अवार्ड मिला है और वह इस गरिमामई अवार्ड की गरिमा के मद्देनजर निरंतर भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए राष्ट्र हित के लिए समर्पित रहेंगी।