समाचारअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर लाइ चना बेचने पर मजबूर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर लाइ चना बेचने पर मजबूर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
सोनभद्र,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने वाले उत्तर प्रदेश दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम के उपकप्तान चंदन कुमार गुप्ता आज हालात से संघर्ष करने को मजबूर हैं । चंदन गुप्ता दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम के उपकप्तान रहते दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित कयी राज्यों के साथ आयोजित टूर्नामेंट मे उत्तर प्रदेश को मेडल दिला चुके हैं साथ ही वर्ष 2018 मे भारत व इंग्लैंड के बीच आयोजित दृष्टी बाधित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मे भारत की तरफ से खेलकर भारत को जीत दिलाई थी चंदन ने अपनी शानदार प्रदर्शन से। बावजूद इसके आज चंदन सरकारों की उपेक्षा के कारण सोनभद्र जनपद के शक्तीनगर मे दाना भूनने का काम जीविकोपार्जन के लिए कर रहे हैं।
पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठ व उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम को मांग पत्र भेजकर चंदन कुमार गुप्ता को जनपद मे स्थापित सरकारी अथवा निजी संस्थान मे नौकरी दिये जाने की मांग की है। नेता द्वय ने कहा कि अरबों रुपए खेल मंत्रालय द्वारा आवंटित होने के बावजूद हमारे उत्तर प्रदेश के बेहतरीन खिलाड़ी भी उपेक्षित हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि हरियाणा सहित अन्य राज्य मे दृष्टी बाधित खिलाड़ियों को सरकार ने नौकरी दे रखा है।
यदि निर्धारित समयावधि मे चंदन कुमार गुप्ता को रोजगार का अवसर नही दिया गया तो पूर्वांचल नव निर्माण मंच मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर चंदन कुमार गुप्ता को रोजगार देने की मांग करेगा ।
बता दें चंदन गुप्ता इंटरमीडिएट पास हैं और उनकी आंख का विजन 50% है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं