
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन में अधिकारी/कर्मचारीगण व नये रिक्रूटों के साथ किया गया योगाभ्यास—*
आज दिनांकः 21जून 2025 को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में पुलिस लाइन मीरजापुर तथा जनपद के समस्त थानों एवं पुलिस चौकियों पर पुलिसकर्मियों द्वारा योगा किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर योगगुरु के उपस्थिति में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व नये रिक्रूटो को योग के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए । योगगुरु द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए
उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों व नये रिक्रूटों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया । हास्य योग के दौरान पूरा पंडाल हंसने की आवाज से गूंज उठा।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा योग गुरू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण व नये रिक्रूट भी मौजूद रहें ।