समाचारअंतर जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ, मिर्जापुर

अंतर जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ, मिर्जापुर

*वाराणसी जोंन की 69 वीं अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया भव्य शुभारम्भ*
आज दिनांक-13-03-2020 को डा0धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वाराणसी जोंन की 69 वीं अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस लाइन मीरजापुर के ग्राउण्ड पर किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 13-03-2020 से शुरू होकर दिनांक 15-03-2020 को सम्पन्न होगी। शुभारम्भ समारोह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी टीमों की सलामी ली गयी जिसमे सभी टीमे पीएसी बैन्ड की धुन पर मंच से गुजरी, इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जोंन के 10 जनपदों वाराणसी,जौनपुर, बलिया,चन्दौली,आजमगढ़,भदोही,मीरजापुर,सोनभद्र,गाजीपुर,व मऊ के टीम मैनेजरों व टीमों से उनका परिचय प्राप्त कर,फुटबाल को किंक मारकर प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल की भावना की शपथ मेजबान जनपद मीरजापुर टीम के कप्तान आरक्षी मकसुद खां द्वारा दिलायी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए और अच्छा प्रदर्शन दिखाने व सफल होने की शुभकामना दी गयी, तत्पश्चात शुभारम्भ मैच जनपद जौनपुर व मऊ के मध्य हुआ जिसमें जनपद जौनपुर की टीम 01-00 से विजयी रही,दूसरा मैच जनपद गाजीपुर व बलिया के मध्य खेला गया जिसमे बलिया की टीम 01-00 से विजयी रही, कल का पहला मैच जनपद चन्दौली व आजमगढ़ व दुसरा मैच जनपद भदोही व सोनभद्र के मध्य खेला जायेगा, पिछले 05 वर्षो से लगातार मीरजापुर की टीम उक्त प्रतियोगिता की विजेता रही है, जिसका सीधा मुकाबला सेमीफाइनल में क्वार्टर फाइनल के विजेता टीम से होना है, उक्त प्रतियोगिता में रेफरी जिला फुटबाल संघ के नजमी जी व तुफैल रहे, शुभारम्भ समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, व प्रतिसार निरीक्षक सहित कॉफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं