समाचारअंतिम संस्कार के लिए लकड़ी बटखरे की जगह पत्थर से तौले जाने...

अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी बटखरे की जगह पत्थर से तौले जाने का मृतक के परिजनों ने किया विरोध ,मिर्जापुर

मिर्जापुर, कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित चौबे घाट में नगर के बसिंदे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं ।
अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के परिजनों के शोक में रहने के चलते लकड़ी विक्रेताओं के द्वारा उनका दोहन किया जाने का आरोप मृतक के परिजनों के द्वारा लगाया गया है ।
बताया गया है कि चौबे घाट में स्थित लकड़ी विक्रेताओं के द्वारा बांट माप विभाग द्वारा निर्धारित लोहे से बने बटखरा का उपयोग न करके पत्थर का उपयोग करते हैं।
ईंट पत्थर के माध्यम से लकड़ी को तोलने की व्यवस्था से काफी लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं।
कई सौ वर्ष पूर्व जब बांट माप विभाग या बटखरा का प्रचलन नहीं था तब ईंट पत्थर वह अंदाजा लगाकर खरीद बिक्री के लिए वजन तोलने का पैमाना बनाया गया था ।
लेकिन 21वीं शताब्दी के दौरान जहां 1 ग्राम 2 ग्राम 5 ग्राम 10 ग्राम 25 ग्राम तक का वजन निर्धारित किया जाता हो वहां ईंट पत्थर और मानक विहीन तराजू के माध्यम से लकड़ी को उस वक्त तौल कर मृतक के परिजनों को सौप जाता है जब परिजन पहले से ही चिंतित और दबाव में रहते हैं ।
खुलेआम जनपद मिर्जापुर में बांट माप विभाग को मुंह चिढ़ाते लकड़ी विक्रेता दिन दुना रात चौगुन तरक्की भी कर रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं