समाचारअकोढ़ी में वन विभाग की जमीन कब्जा करने के मामले में जिलाधिकारी...

अकोढ़ी में वन विभाग की जमीन कब्जा करने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा ,मिर्जापुर



*प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का निर्देश*

*वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने पर पंकज सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट*

मीरजापुर 26 दिसम्बर 2022- नागेश्वर सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ी, तहसील सदर जनपद मीरजापुर द्वारा समय लगभग 11:30 बजे पूर्वाहन प्रार्थना पत्र दिया गया कि विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पहपट सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ी तहसील सदर जनपद मीरजापुर ने ग्राम समाज एवं वन विभाग की भूमि अवैध रूप से कब्जा किया गया है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्रवाई का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह से जॉच कराई गयी। उपजिलाधिकारी सदर मीरजापुर द्वारा राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके की स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच की गयी। संयुक्त जॉच में पाया गया कि मौजा अकोढी तहसील सदर जनपद मीरजापुर की गाटा सं0 686/1 रकबा 30 बिघा 5 बिस्वा पर खतौनी फसली सन् 1359 के खसरा पर बंजर दीगर अंकित है। वन विभाग की अधिसूचना सं0 23 (2) 33/14-ख-66 दिनांक 23.09.1966 द्वारा उक्त भूमि वन विभाग के नाम दर्ज की गयी है। 1359फ0 के खसरे मे गाटा सं0 686/1 रकबा 30 बीघा 5 बिस्वा पर कूटरचना करके नरेश सिंह का नाम दर्ज किया गया है। मौके पर गाटा सं0 686/1 पर पंकज सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ी द्वारा वृक्षारोपण, कृषि कार्य करके काबिज पाये गये, जबकि अभिलेखीय जॉच में अवैध कब्जे वाली भूमि वन विभाग की पायी गयी। कूटरचित अभिलेख के आधार पर वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वाले पंकज सिंह विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल तहसील सदर जनपद मीरजापुर के पुत्र विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करायी गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -