समाचारअकोढ़ी जोपा मार्ग दो दिन में बनाने का निर्देश- जिलाधिकारी बिमल कुमार...

अकोढ़ी जोपा मार्ग दो दिन में बनाने का निर्देश- जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे

मीरजापुर- दैवी आपदा एवं भारी बारिश होने के कारण अकोढ़ी, जोपा मार्ग पर स्थित पुल के बहने के कारण जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि टूटे पुल को अस्थाई रूप से बनाकर दो दिन के अन्दर आवागमन बहाल करें। भारी बारिश के कारण अकोढ़ी गाॅव में बना पुल बह गया हैं, जिसके कारण लगभग तेरह गाॅव का सम्पर्क टूट गया हैं तथा आवागमन बाधित हो गया हैं। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे तथा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के साथ मौके पर पहुॅचकर मुवायना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व विधायक द्वारा अरंगी, सरपत्ती, बिरोही में बने पुल व मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दोनों मार्गो को 09 जुलाई तक किसी दशा में आवागमन हेतु चालू किया जाएं। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि दोनों मार्गो को 09 जुलाई तक आवागमन के लिए चालू करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक रत्नाकर मिश्र ने जिलाधिकारी व लोक निर्माण के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि अकोढ़ी पुल तत्काल चालू कराया जाएं, धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से धन दिया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं